• Home
  • >
  • रेलवे का मेगा प्‍लान, अगले 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगा नौकरी
  • Label

रेलवे का मेगा प्‍लान, अगले 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगा नौकरी

CityWeb News
Monday, 30 October 2017 10:55 AM
Views 1187

Share this on your social media network

नई दिल्ली (29 अक्टूबर): आने वाले 5 साल में रेलवे में 10 लाख लोगों के लिए रोजगार का मौका उपलब्ध होगा। ये कहना है रेलमंत्री पीयूष गोयल का। पीयूष गोयल का कहना है कि रेलवे अगले पांच साल में 150 अरब डॉलर से अधिक के निवेश की योजना बना रही है। इससे 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
रेल मंत्री ने कहा कि अगले 5 साल में रेलवे अकेले 150 अरब डॉलर से अधिक निवेश करेगी और अगर इसे रोजगार में वद्धि के रूप में देखे तो केवल इस क्षेत्र में 10 लाख रोजगार सजित होंगे। उन्होंने एक पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे सरकार के सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के एजेंडे को आक्रमक तरीके से आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
रेल मंत्री के मुताबिक बुनियादी ढांचे पर जोर से स्थानीय विनिमार्ण को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय रेल लाइन के पूर्ण रूप से विद्युतीकरण के काम को चार साल में ही पूरा करने पर ध्यान दे रही है जबकि पूर्व योजना के मुताबिक इसे 10 साल में पूरा किया जाना था। इससे घाटे में चल रही रेलवे को अपनी लागत में करीब 30 प्रतिशत कमी लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण पहल से रेलवे को ईंधन बिल में सालाना करीब 10,000 करोड़ रपये की बचत में मदद मिलेगी।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web