PM मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
आज पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही है। देश-दुनिया में दिवाली अथवा दीपावली की रौनक देखने को मिल रही है। मंदिरों से लेकर घरों तक को दीयों और लाइटों से सजाया गया है। अयोध्या में दीपोत्सव का अनोखा नजारा देखने को मिला जहां करीब साढ़े पांच लाख दीयों की रोशनी से रामनगरी जगमग करती दिखी। दिवाली के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार की तरह इस बार भी अपनी दिवाली जवानों के साथ मनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार जैसलमेर बॉर्डर पर भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मना सकते हैं।
दीपावली की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपील की कि वे इस त्योहार के दिन सैनिकों के सम्मान में एक दीया जरूर जलाएं। उन्होंने कहा कि सैनिकों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'इस दीपावली हम सभी एक दीया उन सैनिकों के सम्मान में जलाएं जो निडर होकर देश की रक्षा करते हैं। सैनिकों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए उनके प्रति शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती। हम सीमाओं पर डटे सैनिकों के परिवार वालों के प्रति भी कृतज्ञ हैं।'