• Home
  • >
  • दिवाली पर महिला ने बेटे को साइकिल दी उपहार ,ससुराल वालों ने पीटा ,जानिए पूरी खबर
  • Label

दिवाली पर महिला ने बेटे को साइकिल दी उपहार ,ससुराल वालों ने पीटा ,जानिए पूरी खबर

CityWeb News
Tuesday, 17 November 2020 12:09 PM
Views 393

Share this on your social media network

दिवाली पर महिला ने बेटे को साइकिल दी उपहार ,ससुराल वालों ने पीटा ,जानिए पूरी खबर


एक 38 साल की महिला ने अपने 12 साल के बेटे के लिए दिवाली पर साइकिल खरीदी तो यह उसके ससुराल वालों को नागवार गुजरा और सास-ससुर ने उसकी पिटाई कर दी. पड़ोसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यह मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का हैपीड़ित महिला कांगड़ा के एक मकान में फर्स्‍ट फ्लोर पर रहती थी और ससुराल वाले नीचे घर में रहते थे.


महिला का पति राज्‍य से बाहर नौकरी करता है और ससुर पुलिस विभाग से रिटायर है.दिवाली वाले दिन महिला ने अपने बेटे को साइकिल‍ दिलवा दी तो उसकी सास-ससुर और दो अन्‍य महिलाएं कमरे में पहुंची और महिला को घसीटकर सबके सामने बाहर लेकर आए. इस वाकये को आस-पड़ोस के लोग देख रहे थे.इतना ही नहीं, ससुर ने फर्स्‍ट फ्लोर पर रखी साइकिल को भी नीचे फेंक दिया.



इस घटना का आस-पड़ोस के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.इस बारे में महिला ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने घटना का संज्ञान तो ले लिया लेकिन गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई. फिलहाल, इस बात का पता नहीं लग पाया कि आखिर इस घटना का मूल कारण क्‍या है.

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web