• Home
  • >
  • नितिन गडकरी बोले, कई मामलों में फंसे हैं 89,000 करोड़
  • Label

नितिन गडकरी बोले, कई मामलों में फंसे हैं 89,000 करोड़

CityWeb News
Sunday, 22 December 2019 07:31 PM
Views 577

Share this on your social media network

नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने गृह नगर नागपुर में अपने मंत्रालय को लेकर कहा कि कई मामलों में 89,000 करोड़ रुपये फंसे हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, श्मैंने सीनियर अफसरों को घर पर बुलाया और बताया कि 89,000 करोड़ रुपये के कई मामले हैं। मैं आपको यह नहीं बता रहा हूं कि क्या करना है, आपको सिर्फ इतना बता रहा हूं कि देश की अर्थव्यवस्था चुनौतीपूर्ण दौर में है। गडकरी ने कहा कि मैंने अधिकारियों से कहा कि देश में कैश की लिक्विडिटी कम है और जल्द फैसले लिए जाने चाहिए। समझा जा रहा है कि नितिन गडकरी का यह बयान विभिन्न परियोजनाओं में फंसी रकम और उससे अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर था।गौरतलब है कि नितिन गडकरी को मोदी सरकार के ऐसे मंत्रियों में शुमार किया जाता है, जो खुलकर तमाम मसलों पर अपनी राय रखते हैं। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार के गठन को लेकर उन्होंने कहा था कि राजनीति और क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है। उनके इस बयान की खासी चर्चा हुई थी।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web