• Home
  • >
  • शादी समारोह के लिए नई गाइडलाइंस जारी
  • Label

शादी समारोह के लिए नई गाइडलाइंस जारी

CityWeb News
Saturday, 05 December 2020 11:36 AM
Views 512

Share this on your social media network

शादी समारोह के लिए नई गाइडलाइंस जारी


उत्तर प्रदेश वेडिंग इंडस्ट्रीज संघर्ष समिति ने शुक्रवार को बैठक में अपनी गाइडलाइन जारी कीं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इन्हें अनिवार्य किया गया है। बैंड-व्यावसायियों से कहा गया है कि वे बैंड-बाजे के साथ साउंड-ट्रॉली न रखें। विवाह समारोह स्थल से संगीत की आवाज बाहर नहीं जानी चाहिए। बैंक्वेट हॉल संचालकों से कहा है कि वे वाहन पार्किंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखें ताकि सड़कों पर ट्रैफिक जाम न हो। 


लंगड़े की चौकी स्थित उत्सव मैरिज होम में आयोजित बैठक में समिति के समन्वयक मनीष अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से विवाह समारोह स्थल पर गार्ड और सीसीटीवी कैमरों का प्रबंधन अनिवार्य किया गया है। मेहमानों के लिए मास्क, थर्मल स्कैनिंग और सैनिटेइजेशन की व्यवस्था की जाएगी। कैटर्स और हलवाई से कहा है कि मैरिज होम में कम स्टाफ के साथ रसोई घर का संचालन करें।

भोजन के काउंटर उचित दूरी पर लगें और सामाजिक दूरी का पालन किया जाए। रात साढ़े दस बजे तक मेहमानों को भोजन पूरा करने की कोशिश होनी चाहिए। बिजली की बचत के लिए लाइट डेकोरेटर्स रात 11 बजे बाद जरूरी लाइट ही जलाएं। इस मौके पर सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल और मेयर नवीन जैन ने ‘इतना लो थाली में व्यर्थ न जाए नाली में’ और ‘हर दिन शुभ’ का

पोस्टर विमोचन किया।

पूरे देश में लागू हो भोजन बर्बाद न होने मुहिम 

मुख्य अतिथि सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने समिति की पहल ‘उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में’ का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इस पहल को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। मेहमानों को समझना होगा कि अगर हम थाली में झूठा भोजन छोड़ते हैं, तो हम कई जरूरतमंदों का हक मार रहे हैं।



समिति का ‘हर दिन शुभ’ सराहनीय प्रयास

विशिष्ट अतिथि मेयर नवीन जैन ने समिति की ‘हर दिन शुभ’ मुहिम को सराहनीय बताया। बड़े शहरों में लोग सुविधा के अनुसार विवाह की तिथि तय करते हैं। ‘हर दिन शुभ’ जैसे प्रयासों को अगर समिति लागू कराने में सफल होती है, तो सहालग के दौरान लगने वाले जाम से काफी हद तक मुक्ति मिल सकेगी।



 

हर कीमत पर लागू करेंगे गाइडलाइन

हमारा मकसद संघर्ष समिति की पारित की गई गाईडलाइन को हर कीमत पर लागू करना है। ‘उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में’ मुहिम को भी आगे बढ़ाया जाएगा। - मनीष अग्रवाल, समन्वयक, उत्तर प्रदेश वेडिंग इंडस्ट्री संघर्ष समिति


वैवाहिक स्थलों के बाहर लगाएंगे पोस्टर

हमने यह फैसला लिया है कि वैवाहिक स्थलों के बाहर ‘उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में’ के पोस्टर लगाए जाएंगे। संजय अग्रवाल, व्यवस्थापक, उत्तर प्रदेश वेडिंग इंडस्ट्री संघर्ष समिति


कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन कराएंगे

कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन कराएंगे। कैर्ट्स की कोशिश रहेगी कि कोविड-19 के नियमों का पालन हरेक वैवाहिक स्थल पर लागू हो। - वरिष्ठ पदाधिकारी, उत्तर प्रदेश वेडिंग इंडस्ट्री संघर्ष समिति


आशा की नई किरन दिखी

कोरोना के बाद वैवाहिक समारोह के लिए पैदा हुई विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकलने के लिए इस तरह की पहल से आशा की नई किरन दिखाई दी है। सरकार की गाइडलाइन का भी पालन करें।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web