• Home
  • >
  • राहुल पर नकवी का तंज पार्ट टाइम पॉलिटिक्स, फुल टाइम पर्यटक
  • Label

राहुल पर नकवी का तंज पार्ट टाइम पॉलिटिक्स, फुल टाइम पर्यटक

CityWeb News
Tuesday, 29 December 2020 01:16 PM
Views 277

Share this on your social media network

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी के स्थापना दिवस से एक दिन पहले विदेश दौरे पर निकल गए। इस लेकर राहुल के आलोचकों ने उन्हें निशाने पर लिया और कहा कि वह राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सफाई पेश करते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी नानी को देखने गए हैं। वहीं, भाजपा नेताओं की तरफ से राहुल को निशाने पर लिया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका गांधी अपनी नानी से उतना प्यार नहीं करतीं, जितना राहुल गांधी करते हैं। दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा है कि पार्ट टाइम पॉलिटिक्स, फुल टाइम पर्यटन और पाखंड जो नेता करेगा, उसको नानी याद आएगी

प्रियंका गांधी अपनी नानी से प्यार नहीं करतीं, जितना राहुल करते हैं

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'प्रियंका गांधी जी अपनी नानी से उतना प्यार नहीं करतीं, जितना राहुल गांधी जी करते हैं।' सोमवार को भी गिरिराज ने राहुल को निशाने पर लेते हुए कहा था, 'भारत में राहुल गांधी की छुट्टी खत्म हो गई है, आज वह इटली वापस चले गए।'

पाखंड करने वाले नेता को आती है नानी की याद

वहीं, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'पार्ट टाइम पॉलिटिक्स, फुल टाइम पर्यटन और पाखंड जो नेता करेगा, उसको नानी याद आएगी और जब नानी याद आती है तो वो कहां पहुंच जाते हैं इसका पता सिर्फ उनको ही होता है।'

कांग्रेसी नेताओं ने क्या कहा था 

दरअसल, कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल की विदेश यात्रा की जानकारी देते हुए कहा, 'हमने पहले भी सूचित किया है कि राहुल गांधी एक छोटी व्यक्तिगत यात्रा पर हैं और वह बहुत जल्द हमारे बीच होंगे।' 

टली गए हैं राहुल गांधी

हालांकि कांग्रेस नेताओं की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि राहुल कहां गए हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि राहुल इटली गए हैं। वे कतर एयरवेज की उड़ान से इटली के मिलान के लिए रवाना हुए हैं। दरअसल, राहुल की नानी इटली में रहती हैं और वह पहले भी उनसे मिलने जाते रहे हैं।  




ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web