• Home
  • >
  • घर में घुसकर मां-बेटी को मारी गोली,महिला की मौत
  • Label

घर में घुसकर मां-बेटी को मारी गोली,महिला की मौत

CityWeb News
Tuesday, 01 December 2020 11:39 AM
Views 379

Share this on your social media network

घर में घुसकर मां-बेटी को मारी गोली,महिला की मौत 


राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क इलाके में सोमवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने घर की चौथी मंजिल पर घुसकर मां-बेटी को गोली मार दी। हमले में मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटी को कंधे में गोली लगने के बाद उसे स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 


मां-बेटी पर हमले की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। शुरूआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। 

मानसरोवर पार्क थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान कर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक मृतका की शिनाख्त शमा खान (46) के रूप में हुई है। शमा खान अपनी तीन बेटियों के साथ जी-ब्लॉक, मानसरोवर पार्क इलाके में किराए के मकान में चौथी मंजिल पर रहती थी। 

इसके परिवार में बड़ी बेटी महक (23) के अलावा दो छोटी बेटियां और हैं। पिछले काफी समय से शमा अपनी पति से अलग रहती थीं। सोमवार रात को वह तीनों बेटियों के साथ घर पर मौजूद थी। रात करीब 9.30 बजे घर पर इंटरनेट लगाने वाला एक युवक आया हुआ था। 

उसी दौरान दो युवक अचानक घर में घुस गए। महक ने विरोध किया तो आरोपी उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने पिस्टल निकालकर महक पर गोली चला दी। गोली उसके कंधे में लगी। शमा बेटी को बचाने भागी तो आरोपियों ने उन पर भी गोलियां चला दी। एक गोली शमा के गले में लगी, जिससे वह वहीं पर गिर गई। इधर आरोपी वहां से फरार हो गए। पड़ोसियों ने गोली चलने की आवाज सुनी और दो युवकों को बाइक से भागते हुए देखा। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी शमा के घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। मां-बेटी खून से लथपथ पड़े हुए थे।


     शमा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। किसी तरह पड़ोसियों ने पीसीआर की मदद से महक को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद से शमा की दोनों छोटी बेटियां बुरी तरह सहमी हुई है। पुलिस आसपास मौजूद लोगों के अलावा सीसीटीवी से मामले की जांच कर रही है। बदमाशों ने मां-बेटी पर हमला क्यों किया इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web