एसएल कश्यप।
सहारनपुर। मानसिक रूप से परेशान चल रहे एक युवक की संदिग्ध हालात में पेपर मिल मार्ग से लगते रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। कोतवाली सदर बाजार के पेपर मिल चैकी इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि पेपर मिल फाटक के निकट एक युवक का ट्रेन से कटा शव रेल ट्रैक पर पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी में शव के पास से मोबाइल बरामद हुआ। जिस पर संपर्क किया गया तो मृतक का नाम तरुण सिंघल 42 वर्ष पुत्र रमेश सिंघल और कोतवाली मंडी के तोता चैक स्थित शिवपुरी कॉलोनी निवासी होने का पता चला। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पहुंचे मृतक के पिता रमेश सिंघल, पत्नी कविता, चाचा प्रवीण आदि परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की और पुलिस को जानकारी दी कि मृतक ने एलएलबी की हुई थी और वह प्रैक्टिस करने की बजाय अपने पिता की परचून की दुकान पर ही हाथ बंटाता था और पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। चैकी इंचार्ज ने जानकारी दी कि परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया और बिना पोस्टमार्टम कराए पुलिस से शव सुपुर्दगी में लेकर चले गए।