• Home
  • >
  • महबूबा मुफ्ती का आरोप, फिर से अवैध रूप से हिरासत में लिया गया मुझे
  • Label

महबूबा मुफ्ती का आरोप, फिर से अवैध रूप से हिरासत में लिया गया मुझे

CityWeb News
Friday, 27 November 2020 11:45 AM
Views 326

Share this on your social media network

महबूबा मुफ्ती का आरोप, फिर से अवैध रूप से हिरासत में लिया गया मुझे


पीडीपी नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि 'मुझे फिर से अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है। 2 दिनों से, जम्मू और कश्मीर प्रशासन मुझे पुलवामा में रह रहे पार्टी नेता वहीद उर रहमान के परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दे रहा। रहमान को आधारहीन आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। यहां तक ​​कि मेरी बेटी को भी नजरबंद रखा गया।'


  इधर, जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ समय से गुपकार गठबंधन को लेकर काफी सियासी हलचल है। ऐसे में हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को बड़ा झटका लगा है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को उसके तीन नेताओं ने एक साथ अलविदा कह दिया है। पीडीपी नेता धमन भसीन, फलैल सिंह और प्रीतम कोटवाल ने पार्टी से इस्तीफा दिया है।


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, धमन भसीन, फेलैल सिंह और प्रीतम कोतवाल ने पार्टी से इस्तीफा देते वक्त एक पत्र भी लिखा, जिसमें कहा गया है- रहस्यमयी, सांप्रदायिक तत्वों ने पार्टी को हाइजैक कर लिया है। ऐसे में हमारे पास पार्टी को छोड़ने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। 

इस पत्र में संयुक्त रूप से कहा गया है- हमने अपना राजनीतिक भविष्य दांव पर लगाते हुए पीडीपी की स्थापना के पहले दिन भ्रष्ट और वंशवादी नेशनल कॉन्फ्रेंस का अल्टरनेटिव सेक्युलर विकल्प देने उद्देश्य से पार्टी ज्वाइन किया। दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद का भी यह विजन था। मगर मुफ्ती साहब के एजेंडे को त्याग दिया गया और पीडीपी नेशनल कॉन्फ्रेंस की बी टीम बन गई है। 

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web