पुलिस लाइन में मनाई गई इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि
पुलिस लाइन सहारनपुर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों द्वारा 2 मिनट तक मौन धारण कर इंदिरा गांधी को याद किया गया।जिसके बाद एसएसपी डॉ एस चिनप्पा द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के साथ ही आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस भी है। जिसे सहारनपुर पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की फोटो पर माल्यार्पण कर एकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात प्रेमचंद्र, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार मीणा, सहारनपुर अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम अर्पित विजयवर्गीय सहारनपुर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर सैयद अली अब्बास, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीएफओ तेजवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव सहारनपुर एवं अन्य अतिथिगण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
इस दौरान सभी पुलिसकर्मी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नजर आए सभी ने महामारी से बचाव हेतु मुंह पर मास्क लगाया हुआ था। साथ ही 2 गज की दूरी का पालन भी किया।