• Home
  • >
  • पहले वनडे क्रिकेट में भारत के हाथ से फिसला मैच
  • Label

पहले वनडे क्रिकेट में भारत के हाथ से फिसला मैच

CityWeb News
Wednesday, 05 February 2020 07:34 PM
Views 547

Share this on your social media network

हैमिल्टन ।भारत को पहले वनडे में न्यू जीलैंड के खिलाफ 347 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। मैच में भारत ने श्रेयस अय्यर (103) के शतक और लोकेश राहुल (88) व कैप्टन विराट कोहली (51) के अर्धशतकों की बदौलत 4 विकेट पर 347 रन बनाए। न्यू जीलैंड ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के हीरो न्यू जीलैंड के रॉस टेलर रहे जिन्होंने 109 रन की नाबाद पारी खेली। टेलर ने अपनी पारी में 84 गेंदों का सामना किया और 10 चैके, 4 छक्के लगाए। हालांकि कुलदीप यादव ने उन्हें लपकने का एक श्गोल्डन चांसश् गंवा दिया था जिसे टेलर ने जमकर भुनाया और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।पारी के 23वां ओवर रविंद्र जडेजा कर रहे थे और ओवर की तीसरी गेंद पर रॉस टेलर ने हवाई शॉट खेला। वह स्वीप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन टॉप एज लगा। कुलदीप शॉर्ट फाइन लेग से लपकने दौड़े लेकिन कामयाब नहीं हो सके। तब टेलर केवल 12 रन बनाकर खेल रहे थे। न्यू जीलैंड का स्कोर तब 2 विकेट पर 125 रन था। इससे जडेजा भी कुछ नाखुश नजर आए। टेलर ने इस जीवनदान को भुना लिया और वह नाबाद ही पविलियन लौटे। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। कुलदीप ने इस मैच में 10 ओवर में 84 रन देकर 2 विकेट लिए।टेलर ने करियर का 21वां शतक लगाया जबकि कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम (69) और हेनरी निकोल्स (78) ने अर्धशतक जड़े। इस जीत में अहम भूमिका टेलर और लाथम के बीच हुई चैथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी ने निभाई। मेजबानों ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा वनडे ऑकलैंड में 8 फरवरी को होगा।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +

संबंधित ख़बरें

Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web