मेलबर्न। भारतीय महिला टीम का पहली बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप-2020 खिताब जीतने का सपना ऑस्ट्रेलिया ने चूर-चूर कर दिया। मेजबान टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को 85 रनों से शिकस्त दी। मैच को मूनी (नाबाद 78) और हीली (75) की बैटिंग ने काफी हद तक एकतरफा बना दिया था। दोनों की फिफ्टी की बदौलत मेजबान ने 4 विकेट पर 184 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया और गेंदबाजों ने पहली बार फाइनल खेल रही भारतीय टीम 99 रनों पर रोकते हुए उसके खिताबी सपने को चकनाचूर कर दिया। यह 5वां मौका था जब ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नमेंट का खिताब अपने नाम किया। हीली को उनकी शानदार बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इसके अलावा उनकी जोड़ीदार बेथ मूनी को पूरे टूर्नमेंट में शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ टूर्नमेंट चुना गया।