सुरक्षा अधिकारियों ने खारिज किए ट्रंप के आरोप
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी वोटिंग मशीन सिस्टम से उन्हें मिले 27 लाख मत डिलीट करने की आधारहीन रिपोर्ट पेश करने के एक घंटे बाद ही संघीय और चुनाव अधिकारियों के समूह ने राष्ट्रपति के दावे को खारिज कर दिया। उसने स्पष्ट रूप से कहा कि हाल ही में संपन्न अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी या वोट चोरी अथवा मतों में बदलाव के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
चुनाव अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि तीन नवंबर को हुए चुनाव अमेरिकी इतिहास में अब तक के सबसे सुरक्षित चुनाव रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बात के कोई साक्ष्य नहीं हैं कि मतदान प्रणाली से कोई समझौता किया गया था या उसमें भ्रष्टाचार हुआ है।
देश भर में सुरक्षित और पारदर्शी मतदान के लिए जिम्मेदार संस्था के अधिकारियों ने ट्रंप के उन सभी दावों को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि डेमोक्रेट उम्मीदवार और चुनाव में विजेता रहे जो बाइडन ने चुनाव में धांधली कराई है और उनके समर्थन से वोटों की चोरी करवाई है। चुनाव के बारे में यह बयान इंफ्रास्ट्रक्चर गवर्नमेंट कोऑर्डिनेटिंग काउंसिल ऑफ स्टेट इलेक्शन डायरेक्टर्स और नेशनल एसोसिएशन ऑफ सेक्रेटरीस ऑफ स्टेट ने जारी किया। इस बयान पर अमेरिकी चुनाव आयोग के चेयरमैन ने भी दस्तखत किए।
अमेरिका के चुनाव अधिकारियों ने कहा कि देश चुनाव प्रक्रिया में धांधली के सभी दावे निराधार हैं और देश में सबसे सुरक्षित चुनाव हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान में लिखा कि चुनावी प्रक्रिया की सुरक्षा और अखंडता पर उन्हें पूरा भरोसा है और सभी को होना चाहिए।