• Home
  • >
  • भारत चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब का प्रबल दावेदार : प्रसन्ना
  • Label

भारत चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब का प्रबल दावेदार : प्रसन्ना

CityWeb News
Friday, 26 May 2017 11:07 AM
Views 2242

Share this on your social media network

महान स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना का मानना है कि भारत का संतुलित आक्रमण उसे चैम्पियंस ट्राफी में खिताब का प्रबल दावेदार बनाता है. प्रसन्ना ने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि भारत और आस्ट्रेलिया सबसे संतुलित टीमें हैं. इन्हें फाइनल में पहुंचना चाहिए. भारत का आक्रमण बहुत अच्छा है जिसमें छह विशेषज्ञ गेंदबाज हैं.''
पूर्व आफ स्पिनर ने कहा कि कि स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा 2013 की तरह ही अहम भूमिका निभायेंगे. जडेजा ने 12 - 13 की औसत से 12 विकेट लिये थे जबकि अश्विन ने आठ विकेट चटकाये. प्रसन्ना ने कहा ,‘‘ मैं कुलदीप यादव को भी टीम में देखना चाहता था लेकिन इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों की भी जरूरत है और यही वजह होगी कि वह टीम में जगह नहीं बना सका.''
उन्होंने कहा ,‘‘ स्पिनरों के 20 ओवर भी अहम होंगे. यह 50 ओवरों का मैच है और उनका काम बीच के ओवरों में रनगति रोककर विकेट लेना होगा.'' उन्होंने कहा कि यह टीम काफी संतुलित लग रही है. उन्होंने कहा मौजूदा टीम काफी अनुभवी है. कोर खिलाडी वहीं हैं और 15 में से नौ 2013 की विजेता टीम में थे

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +

संबंधित ख़बरें

Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web