प्रोन्नति पाकर चार दरोगा बने निरीक्षक
सहारनपुर जिले में तैनात चार दरोगा प्रोन्नति पाकर निरीक्षक बन गए हैं। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से इसकी सूची जारी होने के बाद प्रोन्नति पाने वाले दरोगा बेहद खुश हैं। पुलिस विभाग के अफसरों और साथी कर्मियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। मार्च माह में प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद से प्रोन्नति के निर्देश का इंतजार किया जा रहा था।
प्रोन्नत होने वाली महिला दरोगा मीनू पंवार और सुमित्रा हैं। मीनू पंवार एलआईयू में अभी तक उपनिरीक्षक के रूप में सेवारत हैं तो सुमित्रा की तैनाती स्पेशल ब्रांच में है। इनके अलावा इस समय थाना गागलहेड़ी का कार्यभार देख रहे भानू प्रताप सिंह, एलआईयू में ही तैनात उप निरीक्षक अमित मलिक और महिला थाने में तैनात उप निरीक्षक विनय कुमार को प्रोन्नति की सौगात मिली है। वहीं, पूर्व में जिले के थानों में तैनात रहे सुधीर कुमार उज्ज्वल और जितेंद्र सिंह की भी प्रोन्नति की गई है। उनके लिए भी स्थानीय पुलिसकर्मियों ने शुभकामनाएं दी हैं।