घर में लगी आग ,लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
रविवार की देर शाम करीब 7:00 बजे कोतवाली बेहट के ग्राम लोदीपुर में एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
दरअसल मामला पूरा कोतवाली बेहट के ग्राम लोदीपुर का है कल देर शाम करीब 7:00 बजे रईस पुत्र यूनुस कुरैशी के घर में अचानक आग लग गई।मकान बन्द था क्योंकि मकान मालिक मजदूरी करने परिवार सहित बाहर गया हुआ है।
पीड़ित के भाई खलील कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया की आग मे करीब ₹12000 की नकदी, फ्रिज कूलर ,कपड़े, जेवर, बैड एवं मकान जलकर खाक हो गया! ग्रामीणों ने बमुश्किल कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया। तब तक सब कुछ जलकर तहस नहस हो चुका था।