महाराष्ट्र से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां ठाणे के आसनगांव इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्टरी में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह अभी साफ नही हो सकी है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य के लिए 12 दमकल की गाड़ियां रवाना हो गईं, जो अब मौके पर पहुंच चुकी हैं।
फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की भी कोई खबर नहीं है। दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। बता दें आग लगने के बाद से आसपास की इमारतों पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि आग को फैलने से रोका जा सके।
वहीं, मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी पहुंच चुकी है और हालात काबू करने में जुटी हुई है।