सहारनपुर। जनपद में साधारण बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को भी डेंगू बुखार ने दो जिंदगी को लील दिया। बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या में भी कमी नहीं आ रही है जिसके चलते लोगों में भय का भी माहौल बना हुआ है। बेहट थाना क्षेत्र के ग्राम दबकोरा में हूमा पत्नी मुरसलीन व ग्राम दयालपुर निवासी धर्मपाल की पुत्री छवि को बुखार था। दोनों का इलाज चल रहा था। परिजनों के अनुसार दोनों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी थी। दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि इस बार डेंगू का प्रकोप क्षेत्र में भयंकर है। ग्राम बहेड़ा संदल सिंह व बूबका में ही दर्जनभर महिला पुरुष डेंगू के चलते मौत का शिकार हो चुके हैं। क्षेत्र में ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां बुखार से पीड़ितों की संख्या कम हो। स्वास्थ्य विभाग कुछ भी दावे करे, लेकिन क्षेत्र में बुखार से पीड़ित देहरादून व हरियाणा तक के अस्पताल में भर्ती हैं। साढ़ौली कदीम सीएचसी इंचार्ज नितिन कंडवाल ने बताया कि गांवों में जांच के लिए टीम भेजी जा रही है। डेंगू की रोकथाम के लिए निरंतर कैंप लगाये जा रहे हैं।