दिल्ली से आने वाले हर व्यक्ति की मंडल में होगी जांच, टीम गठित
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की शुरूआत ने सहारनपुर मंडल में प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली आने-जाने वालों के जरिए मंडल में काबू में आ चुका कोरोना संक्रमण फिर बेकाबू हो सकता है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने दिल्ली से आने वाले हर व्यक्ति की मंडल में कोरोना जांच कराने का फैसला किया है। इसके लिए टीमें गठित कर दी गई है। वहीं, कोविड अस्पतालों में दो हजार से अधिक बेड तैयार किए गए हैं।
कोरोना की दूसरी लहर को रोकने की सहारनपुर मंडल में अभी कवायद शुरू हो गई। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में दिल्ली से आने वाले हर व्यक्ति ने स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच कराएगा। इसके लिए तीनों जिलों में सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम गठित कर दी है।
जांच के दौरान व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। इसके बाद उसके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश जांच कराई जाएगी।