कोरोना काल के बीच पूरा देश मना रहा है दशहरा, पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को महानवमी की शुभकामना दी, पीएम ने कहा कि आप सभी को मां सिद्धिदात्री के आशीर्वाद से हर किसी को अपने कार्य में सिद्धि प्राप्त हो .वही पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं में मंत्रियों ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया देशवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं. बता दें कि आज देवी दुर्गा के नौवें और अंतिम रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा आराधना की जाती है माता सिद्धिदात्री के भक्त मानते हैं कि उनकी विधिवत पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और मनुष्य को यश बल और धन की सिद्धि प्राप्त होती है
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयदशमी की शुभकामनाएं देशवासियों को दी उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी देशवासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. आज के इस पावन अवसर पर मैं सिक्किम के नाथूला क्षेत्र में जाकर भारतीय सेना के जवानों से भेंट करूंगा और शस्त्र पूजन समारोह में भी मौजूद रहूंगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र और विजयादशमी की शुभकामनाएं दी। गोरखनाथ मंदिर में रविवार सुबह नौ कन्याओं के पूजन के बाद मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी ने कहा कि हमारी सनातन धर्म संस्कृति में नवरात्र की नवमी तिथि पर नौ कन्याओं का पूजन, बेटियों को नौ दुर्गा के रूप में प्रतिष्ठित करने की मान्यता और बेटियों के प्रति सनातन आस्था को प्रदर्शित करता है। सीएम ने इस मौके पर देश की सभी बेटियों को बधाई दी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी विजयादशमी की शुभकामना देते हुए कहा कि विजय अंततः सत्य की ही होती है आप सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं