त्योहारी खरीदारी पर उमड़ी भीड़, ट्रेफिक व्यवस्था ध्वस्त
त्योहारी सीजन में शहर के बाजार जाम की समस्या से जूझ रहे हैं, मंगलवार की साप्ताहिक बंदी के बाद बुधवार को त्योहार की खरीदारी के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। इस कारण जाम लगा रहा। जाम का एक कारण बड़े वाहनों का बाजार में घुसना भी रहा। वहीं, दुकानों के आगे खड़ी मोटरसाइकिलें भी लोगों का रास्ता रोक रही थीं।
शहर के कोर्ट रोड, नेहरू मार्किट, प्रताप मार्किट, सर्राफा बाजार, मोरगंज, हिरन मराना पर दिवाली की खरीदारी के लिए लोग पहुंचे। दोपहर 12 बजे के बाद बाजार में भीड़ बढ़ती गई। सबसे ज्यादा समस्या घंटाघर से नेहरू मार्किट, पुल जोगियान, नवाबगंज वाले रास्ते पर रही। क्योंकि इन मार्गों पर बड़े वाहनों की भरमार थी, जिससे लंबा जाम लगने लगा। साथ ही बाजार में दुकानों के बाहर मोटर साइकिलें खड़ी हो गईं, जो जाम का कारण बन गई। कई जगह पुलिसकर्मी मौजूद तो रहे लेकिन सिर्फ मूकदर्शक बने रहे। मौसम में बदलाव आते ही कोरोना संक्रमण में बढ़ोत्तरी हो रही है, लेकिन प्रशासन की ढिलाई से लोग भी बेपरवाह हो गए हैं।
दिवाली को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ है। लोग कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। न मास्क लगा रहे न ही सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी सख्ती के नाम पर खानापूरी कर रहे हैं। त्योहारी सीजन में शहर के बाजार जाम से जूझ रहे हैं, लेकिन यातायात पुलिस कहीं दिखाई नहीं दे रही। एक नवंबर से पुलिस यातायात माह चला ही है, लेकिन इसका असर कहीं दिखाई नहीं दे रहा।