• Home
  • >
  • कोहली की तुलना ट्रम्प से कर Aus मीडिया ने उन्हें विनर-प्रेसिडेंट माना, शुक्रिया: अमिताभ
  • Label

कोहली की तुलना ट्रम्प से कर Aus मीडिया ने उन्हें विनर-प्रेसिडेंट माना, शुक्रिया: अमिताभ

CityWeb News
Wednesday, 22 March 2017 11:38 AM
Views 2329

Share this on your social media network

ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने विराट कोहली की तुलना डोनाल्ड ट्रम्प से की तो अब इस पर अमिताभ ने इंडियन कैप्टन का सपोर्ट किया है। अमिताभ ने लिखा, "ऑस्ट्रेलियन मीडिया विराट को खेल की दुनिया का ट्रम्प कह रही है। उन्हें विनर और प्रेसिडेंट मानने के लिए शुक्रिया!" क्या लिखा था ऑस्टेलियन मीडिया ने.... - बता दें कि ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियन मीडिया विराट पर लगातार निशाना साध रही है। - हाल ही में सीरीज का तीसरा टेस्ट खत्म हुआ है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के अखबार डेली टेलीग्राफ ने एक आर्टिकल में विराट की तुलना ट्रम्प से की गई। - इसमें लिखा गया, "कोहली वर्ल्ड स्पोर्ट्स के डोनाल्ड ट्रम्प बन गए हैं। प्रेसिडेंट ट्रम्प की तरह कोहली भी अपनी करतूतों के लिए मीडिया को दोष देते हैं।" - भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीम के खिलाड़ी विवादों के कारण भी सुर्खियों में हैं। कोहली का बल्ला भी में खामोश रहा। - कोहली पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया के हमले का गावस्कर ने बचाव किया था। - मीडिया रिपोर्ट्स में उन्होंने कहा कि हमें ऑस्ट्रेलिया की मीडिया की बातों से परेशान होने की जरूरत नहीं है। वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के सपोर्ट स्टाफ की तरह ही काम करते हैं। इससे पूरा ध्यान क्रिकेट से हटकर मैदान के बाहर के मुद्दे पर पहुंच जाता है।
दोनों टीमों के बीच हुई जुबानी जंग - बता दें कि रांची टेस्ट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच कई बार जुबानी जंग देखी गई थी। जब डीआरएस लेने के लिए स्टीव स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा था तो कोहली भड़क गए थे। - कई दिग्गजों ने भी स्मिथ के इस रवैए को गलत बताया था। कोहली को चोट लगी थी और वह जल्दी आउट हो गए थे तो मैक्सवेल ने अपने कंधे पर हाथ रखकर मजाक उड़ाया था।
कोहली ने कंधा पकड़कर दिया था स्मिथ को जवाब - बता दें कि तीसरे टेस्ट में डैविड वॉर्नर के आउट होने पर कोहली ने अपना कंधा पकड़कर ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन स्मिथ को जवाब देने की कोशिश की थी। - विराट का कहना था कि इससे पहले उनकी चोट का भी ऐसे ही मजाक उड़ाया गया था। - इस पर ऑस्टेलियन मीडिया के आर्टिकल में लिखा गया कि ऐसा कोई भी फुटेज नहीं है, जिसमें स्मिथ ऐसी हरकत करते दिख रहे हों। - आर्टिकल में आईसीसी और बीसीसीआई पर भी निशाना साधा गया है। लिखा है कि कोहली लगातार गलतियां कर रहे हैं, लेकिन आईसीसी और बीसीसीआई कोई एक्शन नहीं ले रहा।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +

संबंधित ख़बरें