नई दिल्ली। तीस हजारी कोर्ट परिसर में दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच हिंसक झड़प हो गई है। बताया जा रहा है पार्किंग विवाद को लेकर हंगामा हुआ है। पुलिस की कुछ गाड़ियों को फूंक दिया गया है। पुलिसकर्मियों और कवरेज के लिए पहुंचे कुछ पत्रकारों की पीटा गया है। झड़प में कई वकील भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वकीलों ने फायरिंग का आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस इससे इनकार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, हंगामे का फायदा उठाकर एक कैदी भी फरार हो गया है।पुलिस और वकीलों के बीच इस झगड़े के बाद परिसर में तनाव फैल गया है। कुछ पुलिस अधिकारियों पर भी हमला किया गया। वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने एक वकील को बुरी तरह पीटा और फायरिंग की इसके बाद बात बिगड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि कैदियों की एक गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया है। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं । मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया।दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की जा रही है। वकीलों ने कोर्ट के गेट पर ताला लगा दिया। किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। पुलिस की एक और टीम कोर्ट परिसर में दाखिल हुई है। बड़ी संख्या में मौजूद वकील नारेबाजी कर रहे हैं।विवाद की शुरुआत दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब लॉक अप के बाहर एक पुलिसकर्मी और विजय नाम के एक वकील के बीच कहासुनी से हुई। इसी बीच दिल्ली पुलिस की थर्ड बटैलियन में तैनात एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद तमाम वकील कोर्ट के बाहर इकट्ठे हो गए और ट्रैफिक जाम कर दिया।