पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को बंधक बनाकर लूटी नकदी
पुलिस कलसिया में डेयरी संचालक के यहां हुई डकैती का खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि शुक्रवार रात बदमाशों ने फतेहपुर कलां में पेट्रोल पंप पर डकैती डालकर सनसनी फैला दी। कार सवार हथियारबंद पांच बदमाशों ने दो सेल्समैन को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बनाने के बाद 60 हजार रुपये नकदी लूट ली। सीओ और कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाश सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहे है।
वारदात रात करीब साढ़े 8 बजे की है। फतेहपुर कलां बस स्टैंड पेट्रोल पंप पर एक स्कॉर्पियो कार आकर रुकी। इससे पहले वहां मौजूद सेल्समैन निर्भयपाल उर्फ बंटी और भीम सिंह कुछ समझ पाते कार से पांच हथियार बंद बदमाशों ने उतरते ही उनकी कनपटी पर तमंचे सटा दिए। पीड़ितों ने बताया कि चार बदमाश दोनों सेल्समैन को ऑफिस के अंदर ले गए और शटर बंद कर लिया। एक बदमाश बाहर निगरानी करता रहा और अंदर चारों बदमाशों ने लॉकर खुलवा कर और उनकी जेब से कैश ले लिया।
पंप मालिक गजेंद्र चौहान ने बताया कि बदमाश करीब 60 हजार रुपये का कैश लेकर फरार हो गए। बदमाश सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलते ही सीओ विजयपाल सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित सेल्समैन से घटना की जानकारी करने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। उसके बाद बदमाशों की तलाश में चेकिंग कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।