• Home
  • >
  • कोरोना की लहर के साथ राजधानी की हवा हुई खराब
  • Label

कोरोना की लहर के साथ राजधानी की हवा हुई खराब

CityWeb News
Wednesday, 11 November 2020 11:36 AM
Views 364

Share this on your social media network

कोरोना की लहर के साथ राजधानी की हवा हुई खराब


देश में कोरोना का कहर जारी है। बीते 24 घंटे में महामारी के 44,281 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मामले 86 लाख के पार कर गए हैं। बीते 24 घंटे में 512 मरीजों की मौत के साथ आंकड़ा बढ़कर 1,27,571 हो गया है।


    स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल 86,36,012 मामले हो चुके हैं। उनमें से 4,94,657 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में इस मामले में 6,557 की कमी देखी गई है। वहीं, अब तक 80,13,784 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बीते 24 घंटे में 50,326 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।


जहां एक और कोरोना के आंकड़े अपना नया उछाल दर्ज कर रहे हैं इसी बीच दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है जानिए कहां पर क्या है एकयूआई  ??


      दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है जिससे हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है इसकी वजह से ना केवल धुंध छायी है बल्कि लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में भी तकलीफ भी हो रही है समाचार एजेंसी के अनुसार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है की प्रदूषण लगातार राष्ट्रीय राजधानी की हवा को प्रभावित कर रहा है बुधवार की सुबह आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 402 नजफगढ़ का 414 दर्ज किया गया है जो गंभीर श्रेणी में आता है वही मंदिर मार्ग का वायु गुणवत्ता 364 अशोक विहार का 397 जो की बहुत ही खतरनाक श्रेणी में वायु प्रदूषण आता है,

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web