• Home
  • >
  • आत्म निर्भर बनेगा बिहार. कोरोना का मुफ्त टीका और 19 लाख नौकरी देगी बीजेपी
  • Label

आत्म निर्भर बनेगा बिहार. कोरोना का मुफ्त टीका और 19 लाख नौकरी देगी बीजेपी

CityWeb News
Thursday, 22 October 2020 01:21 PM
Views 489

Share this on your social media network

आत्म निर्भर बनेगा बिहार? कोरोना का मुफ्त टीका और 19 लाख नौकरी देगी बीजेपी


 भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में पटना में नया संकल्प पत्र जारी किया गया। इस दौरान बीजेपी ने 11 बड़े संकल्प किए और सत्ता में आने पर कई वादों को पूरा करने का दावा किया है। इतना ही नहीं बीजेपी की ओर से नए नारे भी दिए गए हैं जिसमें 'भाजपा है तो भरोसा है' और '5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प" भी शामिल है।


                  चलिए आपको बताते हैं कि बिहार के संकल्प पत्र में बीजेपी के क्या वादे हैं।।

1. हर बिहार वासी को कोरोना वैक्सीन का निशुल्क टीकाकरण

2. 1 साल में 3 लाख नए शिक्षकों की भर्ती

3. एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का वादा

4. इंजीनियरिंग, मेडिकल समेत सभी तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा में उपलब्ध कराना
5.  अगले जेनरेशन आईटी हब में 5 साल में 5 लाख रोजगार
6. 1 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी और 2024 तक दरभंगा एम्स को चालू करवाना

7. 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान देने का वादा

8. धान और गेहूं के बाद दलहन की खरीद भी एमएससी की दरों पर

9. 2 साल में मीठे पानी में पलने वाली मछलियों का उत्पादन करना

10.  2 साल में 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग लगाने का वादा और

10. किसान उत्पाद रंगों की बेहतर सप्लाई चैन बनाना जिससे 10 लाख रोजगार पैदा होंगे



                                वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भूपेंद्र यादव समेत अन्य नेताओं ने भी यहां प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आती, तब तक मास्क ही वैक्सीन है। लेकिन जैसे ही वैक्सीन आएगी तो भारत मे उसका प्रोडक्शन बडे स्तर पर होगा। आपको बता दें कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू का चुनाव लड़ रही है। जेडीयू की ओर से पहले ही सात निश्चय की बात कही गई है और एनडीए ने एक साझा विजन डॉक्युमेंट भी जारी किया है। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि एनडीए की सरकार आने पर नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे।


                   इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए कहा था कि बीजेपी ने अपने सभी वादे पूरे करके दिखाएं हैं। ऐसे में हम जो संकल्प ले रहे हैं बिहार की जनता जानती है कि हम ही पूरा कर सकते हैं।

     निर्मला सीतारमण ने कहा कि पहले की सरकार के लिए यहां रोजगार देना महत्व ही नहीं था। हमारी सरकार आने के बाद बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ाए गए और साथ ही कृषि के क्षेत्र में विकास दर को काफी अधिक बढ़ाया गया।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web