• Home
  • >
  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन ने अपनी जीत को बताया ऐतिहासिक
  • Label

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन ने अपनी जीत को बताया ऐतिहासिक

CityWeb News
Sunday, 08 November 2020 11:43 AM
Views 364

Share this on your social media network

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन ने अपनी जीत को बताया ऐतिहासिक


अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने बीते दिन शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया। जीत के बाद अपने गृह राज्य डेलावेयर के विलमिंगटन में  बाइडेन ने अपनी जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 7.4 करोड़ से ज्यादा अमेरिकियों ने मुझे वोट किया। राष्ट्रपति के तौर पर वह ब्लू या रेड स्टेट नहीं देखेंगे बल्कि सिर्फ यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका को देखेंगे। 


    बिडेन ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि जिन लोगों ने राष्ट्रपति ट्रंप को वोट किया था, आज रात उनकी निराशा को समझता हूं। अब एक दूसरे को मौका देते हैं। कठोर बयानबाजी को पीछे छोड़कर, एक-दूसरे को फिर से देखने, एक-दूसरे को फिर से सुनने का समय है।


वही अमेरिकी इतिहास की पहली महिला उपराष्ट्रपति चुनी गईं भारतीय मूल की कमला हैरिस ने कहा कि अमेरिकी मतदाताओं ने लोकतंत्र की अखंडता की रक्षा की है, अमेरिका में नए दिनों का आगाज हो गया। अमेरिका के लोगों ने जो हमारे ऊपर विश्वास जताया है उसके लिए शुक्रिया। आपने आशा, एकता, शिष्टता, विज्ञान और सत्य को चुना है। हमारे पास बेहतर भविष्य के निर्माण की शक्ति है। बाइडेन और हैरिस अगले वर्ष 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे।


इससे पहले शनिवार को जीत के बाद बाइडेन ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका, आपने हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिए मुझे चुना, इससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आगे का काम मुश्किल जरूर है लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं, मैं सभी अमेरिकियों का राष्ट्रपति बनूंगा-भले ही आपने मुझे अपना मत दिया हो या नहीं। आपने मुझमें जो भरोसा जताया है, मैं उसे कायम रखूंगा।’’


बाइडेन ने कहा, ‘‘कई बाधाओं का सामना करते हुए बड़ी संख्या में अमेरिकी जनता ने मतदान किया।  इससे एक बार फिर यह साबित हो गया है कि लोकतंत्र अमेरिका के दिल की गहराई में बसता है।  बाइडेन ने कहा, अभियान समाप्त होने के साथ ही यह समय क्रोध और कठोर बयानबाजी को पीछे छोड़कर राष्ट्र के तौर पर एक साथ आने का है।  यह अमेरिका को एकजुट करने का समय है।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web