लड़की को सरेआम अगवा करने की कोशिश, विरोध करने पर गोली मारकर हत्या
हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई , यह पूरा मामला बल्लभगढ़ का है जहां दिनदहाड़े छात्रा की हत्या को अंजाम देकर कार सवार आरोपी फरार हो गया .
मृतक लड़की बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थीऔर बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में एग्जाम देने आई थी
जब लड़की एग्जाम देने के बाद बाहर निकली तो i20 कार पर सवार एक युवक ने उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की लड़की ने कार में बैठने से इनकार किया तो आरोपी ने उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है ,
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई
मृतक लड़की निकिता के पिता ने बताया कि एक बार पहले भी आरोपी ने अपराहन की कोशिश की थी, आरोपी तोफिक निकिता के साथ ही 12वीं कक्षा में पढ़ता था.तोफिक में निकिता पर दोस्ती के लिए दबाव भी बनाया था जब निकिता ने दोस्ती से मना किया तो आरोपी ने वर्ष 2018 में लड़की का अपहरण कर लिया था इस दौरान बदनामी के डर से परिवार वालों ने समझौता कर लिया था
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा