नई दिल्ली। अब इस बात पर बहस लगातार तेज होती जा रही है कि दिल्ली की जहरीली हुई हवा के बीच आखिरकार एक इंटरनैशनल मैच की जरूरत क्या है? दिल्ली में खराब हुई हवा की गुणवत्ता का स्तर घातक स्तर को पार कर गया है। पूरे शहर में हेल्थ इमर्जेंसी लागू है और लोगों से अपील की गई है कि अगर जरूरी न हो तो वे घर से बाहर न निकलें। इस बीच रविवार को दिल्ली के इस खतरनाक प्रदूषण वाले माहौल में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 इंटरनैशनल मैच का आयोजन होना तय है। मैच को देखते हुए यहां के स्थानीय निकाय ने फिरोजशाह कोटला मैदान के आसपास परिस्थितियों में कुछ सुधार लाने के मद्देनजर अपने स्तर पर कुछ उपाय उठाने शुरू कर दिए हैं। नगर निगम को उम्मीद है कि पानी के छिड़काव समेत दूसरे जरूरी उपायों से स्टेडियम के आसपास हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार लाया जा सकेगा। फिरोजशाह कोटला मैदान का यह क्षेत्र दक्षिणी दिल्ली नगर के अंतर्गत आता है और इस क्षेत्र को टोलरेंस जोन घोषित कर दिया है। साउथ दिल्ली नगर निगम के कमिश्निर ज्ञानेश भारती ने बताया, अरुण जेटली स्टेडियम क्षेत्र में और इसके आसपास हवा और प्रदूषण के स्तर पर नियंत्रण पाने के लिए कई खास इंतजाम किए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में प्रदूषण पर नजर रखने के लिए खास पट्रोलिंग टीमों का भी गठन किया गया है ताकि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके।सेंट्रल जोन एडमिनिस्ट्रेशन ने यहां 9 अतिरिक्त पानी के टैंकर और 12 वाटर स्प्रिंक्ल्स की व्यवस्था की है। इतना ही नहीं साफ सफाई के चलते धूल न उड़े इसके लिए 10 मेकेनिकल स्वीपर्स मशीनों को भी तैनात किया गया है। भारती ने बताया, श्पट्रोलिंग टीमों को खास निर्देश दिए गए हैं कि वह समय-समय पर निगरानी के लिए गश्त करते रहें।श्