अन्त्योदय राशन कार्डों की होगी जांच
जिले में गरीब व्यक्तियों को राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में प्रशासन ने अन्त्योदय राशन कार्डों को जांच कराने के निर्देश दिए गए। जांच में अपात्र पाए जाने पर कार्ड धारक के विरुद्ध कार्रवाई तो होगी ही, साथ ही वसूली भी की जाएगी।
डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि जिले में 54618 राशन कार्डों का लक्ष्य निर्धारित है। लक्ष्य के सापेक्ष राशन कार्ड जारी हैं। कार्यालय में ऐसे गरीब व्यक्ति राशन कार्ड बनवाने के लिए आ रहे हैं, जो इसके लिए पात्र है, लेकिन लक्ष्य पूर्ण होने के कारण इन व्यक्तियों के राशन कार्ड जारी किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने अन्त्योदय कार्ड धारकों से कहा कि यदि वह शासन से निर्धारित मानक के आधार पर अपात्र है तो अपना अन्त्योदय योजना का राशनकार्ड समर्पित कर दें। बाद में उनकी जांच होगी। यदि जांच के दौरान अपात्र मिले तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। साथ ही जब से राशन कार्ड पर खाद्य सामग्री का लाभ लिया जा है तब से धनराशि की वसूली होगी।