• Home
  • >
  • जियो की घोषणा करते ही हुआ RIL के निवेशकों को 38,000 करोड़ का फायदा, जानिए –
  • Label

जियो की घोषणा करते ही हुआ RIL के निवेशकों को 38,000 करोड़ का फायदा, जानिए –

CityWeb News
Thursday, 23 February 2017 11:02 AM
Views 11005

Share this on your social media network

बुधवार के सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 7 फीसद से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। इस बढ़त के बाद कंपनी का शेयर करीब आठ साल की ऊंचाई पर पहुंच गया। -
बुधवार के सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 11 फीसद से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। इस बढ़त के बाद कंपनी का शेयर करीब आठ साल की ऊंचाई पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 11.17 फीसद की बढ़त देखने को मिली। RIL का शेयर 7 साल (जून 2009) बाद 1200 रुपए के पार पहुंचा है। इस तेजी में RIL की मार्केट कैप मंगलवार के मुकाबले 3,52,154.95 करोड़ रुपए से बढ़कर 389,733.82 करोड़ रुपए हो गई है। इस लिहाज से निवेशकों को करीब 38 हजार करोड़ रुपए की कमाई हुई। यह उछाल मंगलवार को कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की ओर से मौजूदा जियो कस्टमर्स के लिए कुछ ऑफर्स की घोषणा के बाद देखने को मिला।
यह साफ है कि 31 मार्च के बाद रिलायंस जियो के किसी भी कस्टमर को फ्री सेवा नहीं दी जाएगी। कंपनी के निवेशकों के लिहाज से यह एक सकारात्मक खबर है क्योंकि रिलायंस जियो में कंपनी की ओर से किए गए निवेश पर वापसी शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि लॉन्चिंग के बाद से अब तक रिलायंस जियो ने अपने किसी भी कस्टमर्स से कोई पैसा चार्ज नहीं किया है।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +