• Home
  • >
  • आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान की सामने आयी बौखलाहट
  • Label

आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान की सामने आयी बौखलाहट

CityWeb News
Thursday, 17 October 2019 07:19 PM
Views 318

Share this on your social media network

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के बालाकोर्ट एयर स्ट्राइक और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है। वह भारत के खिलाफ पूरी दुनिया में प्रॉपेगैंडा फैलाना में जुटा हुआ है। हालांकि, उसे इसमें सफलता नहीं मिल रही है। इस बीच, पिछले महीने पाकिस्तान ने कुछ ऐसी हरकत की थी, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता था। दरअसल, पाकिस्तान के फाइटर जेट ने काबुल जा रहे एक भारतीय विमान को अपने एयरस्पेस में करीब एक घंटे तक घेरकर रखा था। सूत्रों का कहना है कि स्पाइस जेट की इस फ्लाइट को पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने घेर लिया था और पायलट से ऊंचाई घटाकर उससे फ्लाइट डिटेल मांगी थी। यह घटना 23 सितंबर को हुई थी। स्पाइसजेट विमान दिल्ली से काबुल के उड़ान पर था। विमान में 120 यात्री सवार थे। यह घटना तब हुई जब पाकिस्तानी एयरस्पेस को भारत के लिए बंद नहीं किया गया था। सूत्रों ने बताया कि भारतीय विमान के पायलट ने विमान के पायलट को बताया था, श्यह स्पाइसजेट की कमर्शल फ्लाइट है। इसमें सवार यात्री काबुल जा रहे हैं।श्जब पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने भारतीय विमान को घेरा था तो थ्-16 को विमान में सवार यात्रियों ने भी देखा था।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web