मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में तेजी से बदले घटनाक्रम के बाद देवेंद्र फडणवीस फिर से मुख्यमंत्री बन गए हैं। देवेंद्र फडणवीस सीएम बनने के बाद मुंबई स्थित बीजेपी ऑफिस पहुंचे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने देवेंद्र फडणवीस का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर फडणीस ने कहा- मोदी है तो मुमकिन है , साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र को स्थिर सरकार देने का भी वादा किया। बता दें कि शनिवार सुबह उन्हें राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम पद की शपथ दिलाई। शनिवार की सुबह महाराष्ट्र की राजनीतिक में एक बड़ा भूचाल लेकर आई। एकदम सुबह-सुबह देवेंद्र फडणवीस ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके लिए यह रास्ता तैयार करने वाले एनसीपी के अजित पवार बने। अजित पवार के मुताबिक, उनके पास एनसीपी के विधायकों का समर्थन पत्र है, जोकि उन्होंने राज्यपाल को सौंपा है। हालांकि, शरद पवार ने कहा कि अजित पवार का यह फैसला उनका निजी है और उनके खिलाफ एनसीपी कार्रवाई करेगी।