• Home
  • >
  • आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग पर उठाए हैं सवाल
  • Label

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग पर उठाए हैं सवाल

CityWeb News
Sunday, 09 February 2020 07:13 PM
Views 556

Share this on your social media network

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग संपन्न होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को कहा कि क्या चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस कर बताएगा कि दिल्ली में कितनी प्रतिशत वोटिंग हुई। उन्होंने कहा, श्मेरे ख्याल में हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब चुनाव आयोग ने नहीं बताया कि दिल्ली में वोटिंग का प्रतिशत कितना रहा। लोकसभा के भी चुनाव हुए हैं, उस समय भी चुनाव आयोग ने उसी दिन वोटिंग का प्रतिशत बता दिया था।श् उधर, सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि यह काफी चैंकाने वाली बात है। मनीष सिसोदिया ने तंज कसते हुए कहा कि क्या मतदान का फाइनल आंकड़ा बीजेपी ऑफिस से मिलना है चुनाव आयोग को? इस बीच, खबर है कि चुनाव आयोग शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली चुनाव के वोटिंग प्रतिशत का औपचारिक ऐलान करने वाला है।संजय सिंह ने आगे कहा कि जब बैलट पेपर से वोटिंग होती थी तो अगले दिन सुबह में अखबारों में खबरें आ जाती थीं कि कितना प्रतिशत मतदान हुआ। इस बार कल से सारी मीडिया और दिल्ली इस बात का इंतजार कर रही है कि आखिर दिल्ली में कितना प्रतिशत मतदान हुआ है। आप सांसद ने आरोप लगाया, श्70 साल के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि चुनाव आयोग वोटिंग का प्रतिशत तक बताने को तैयार नहीं है। इसका मतलब कहीं कुछ पक रहा है, कहीं दाल में कुछ काला है। कोई खेल चल रहा है अंदर-अंदर क्योंकि मत का प्रतिशत बताना बेहद सामान्य बात है।श्उन्होंने कहा कि वोटिंग संपन्न होते ही चुनावकर्मी वोटिंग प्रतिशत बता देता है, फिर इस बार देरी क्यों हो रही है। लोकसभा हो या बड़े-बड़े राज्यों के विधानसभा चुनाव हर बार वोटिंग प्रतिशत उसी दिन बता दिया जाता रहा है। दिल्ली में तो केवल 70 विधानसभा सीटें हैं फिर वोटिंग प्रतिशत बताने में इतनी देरी क्यों हो रही है। संजय सिंह ने चुनाव आयोग से सवाल किया कि अलग-अलग बूथ से मिली जानकारी को जोड़कर उसे बताने में आपको कितना वक्त लगता है? ज्यादा से ज्यादा दो-तीन घंटे लग सकते हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने 24 घंटे बाद भी वोटिंग का प्रतिशत नहीं बताया है।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web