MBBS-BDS स्टूडेंट की लगी अस्पतालों में ड्यूटी
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आक्रमण से कोहराम मचा है. कोरोना के प्रहार से लाचार दिल्ली में इलाज के लिए ना बेड बचे हैं ना जरूरी सुविधाएं. रोज करीब सैकड़ों मरीजों की मौत हो रही है. कोरोना को काबू में करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन रोज हजारों नए मामले सामने आ रहे है. 22 नवंबर को दिल्ली में 121 मौत हुई तो 21 नवंबर को 111 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया. 20 नवंबर 118 तो 19 नवंबर को 98 की जान चली गई. 18 नवंबर को 131 लोग कोरोना से जिदंगी की जंग हार गए.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अहम आदेश जारी किया है. दिल्ली के अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए अब एमबीबीएस और बीडीएस के स्टूडेंट की ड्यूटी लगाई गई है. दिल्ली में एमबीबीएस और बीडीसी के चौथे और पांचवी साल के छात्र अब कोरोना मरीजों के इलाज में डॉक्टरों की मदद करेंगे.
दिल्ली में मार्केट बंद करने का फैसला वापसदिल्ली नांगलोई में पंजाबी बस्ती मार्केट और जनता मार्केट बंद करने का आदेश वापस लिया गया है. पश्चिमी दिल्ली जिला प्रशासन के मुताबिक, कल शाम को स्थिति काफी खराब हो गई थी. रेहड़ी पटरी के चलते वालों के चलते ज्यागा भीड़ हो गई थी, जिसके चलते नियमों की धज्जियां उड़ रही थी.
पश्चिमी दिल्ली जिला प्रशासन का कहना है कि अब रेहड़ी पटरी वालों को वहां से हटा दिया गया है. दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि वह अपने यहां मास्क पहनने, दो गज से दूरी के नियम का पालन कराएंगे. आपको बता दें कि कल शाम को मार्केट बंद कराने का आदेश जारी हुआ था, जिसे वापस ले लिया गया.