भाकियू करेगी 19 नवंबर को दिल्ली-देहरादून हाईवे जाम
छुटमलपुर में भाकियू तोमर की पंचायत ग्राम रसूलपुर कलां में प्रधान सुशील उपाध्याय के आवास पर हुई, जहां वक्ताओं ने गन्ना बकाया भुगतान पर मिल मालिकों की मनमानी के विरोध में 19 नंवबर को रसूलपुर में दिल्ली देहरादून हाईवे जाम करने की घोषणा भी दी गई। इस मौके पर किसानों ने सरकार को खूब कोसा। आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों से बकाया गन्ने के लिए कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन कोई भी अधिकारी किसानों की समस्या पर संज्ञान नहीं ले रहा।
रविवार को हुई पंचायत में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुदेशपाल ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि यह सरकार मिल मालिकों के साथ मिली हुई है, जिस कारण मिल मलिक गन्ना बकाया का भुगतान नहीं कर रहे है। मिल मालिकों की मनमानी के विरोध में 19 नंवबर को 11 बजे रसूलपुर में दिल्ली देहरादून हाईवे को जाम किया जाएगा। ।
इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी राव मोहसिन ने और संचालन चौधरी धनबीर सिंह ने किया। पंचायत में मोंटी सैनी, मनोज कांबोज, मुकेश कांबोज, शिवम योगी, पारित उपाध्याय, सचिन चौधरी, मोनू कश्यप, जमशेद, मुकेश कांबोज, मंसूर, कयूम मास्टर, सरवन कुमार, अब्दुल रहमान, बबलेष कांबोज, परवेश कांबोज व इस्लाम आदि मौजूद रहे।