बांग्लादेशी नागरिक की पत्नी रूबी भी गिरफ्तार
एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) की पड़ताल के बीच शनिवार को थाना जनकपुरी पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद इकबाल की पत्नी रूबी को सिंभालकी जुनारदार के पास जमालपुर की पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। अवैध रूप से भारत में रहने के मामले में उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। रूबी तीन बच्चों के साथ सिंभालकी जुनारदार में रह रही थी। इससे पहले भी उसे थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, तब उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था।
थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही ने बताया कि एक सूचना पर टीपी नगर चौकी प्रभारी बीनू सिंह के साथ महिला पुलिसकर्मियों सहित टीम को सुबह करीब नौ बजे सिंभालकी जुनारदार की ओर भेजा गया था। टीम ने शुरूआती पूछताछ करने के बाद रूबी को गिरफ्तार किया।
महिला पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 400 रुपये मिले। रूबी ने बताया कि वह बांग्लादेशी ही है। उसने बताया कि वह बांग्लादेश में सदाह, मोनूपारा, थाना सठकनिया, जिला चटगांव की मूल निवासी है। इस आधार पर पुलिस ने विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।