• Home
  • >
  • बीजेपी नेता ने शादी में जुटाए 6000 लोग
  • Label

बीजेपी नेता ने शादी में जुटाए 6000 लोग

CityWeb News
Wednesday, 02 December 2020 11:47 AM
Views 400

Share this on your social media network

बीजेपी नेता ने शादी में जुटाए 6000 लोग   

गुजरात में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच जहां 4 महानगरों नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है तो वहीं राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री की कांति गामित की पोती की सगाई का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में हजारों लोग गरबा गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान लोग कोरोना गाइडलाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.


कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर बीजेपी नेता और तापी जिले से निजार विधानसभा सीट से पूर्व विधायक की पोती की सगाई समारोह ने विवाद खड़ा कर दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने वीडियो का विश्लेषण कर जांच के आदेश दिए हैं तो वही स्थानीय पुलिस ने इस मामले में पूर्व मंत्री कांति गामित को पुलिस स्टेशन बुलाकर उनसे पूछताछ की. 

कोरोना पर काबू पाने के लिए गुजरात सरकार आम आदमियों से भारी जुर्माना वसूल रही है तो वहीं बीजेपी नेता नियमों का खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन पर भी सवाल उठने लगा है. इस मामले में सूरत रेंज आईजीपी राजकुमार पांडियन की ओर से जांच के आदेश देने के बाद तापी एसपी ने शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया है.


इस प्रकरण पर पुलिस ने कहा कि वीडियो में दिखने वाले सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा, साथ ही कार्यक्रम के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी  हमसे गलती हुईः कांति गामित

कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिला कलेक्टर अपना काम क्यों नहीं कर रहे हैं. सरकार तुरंत इस मामले में कार्रवाई करे. पुलिस की बहादुरी कहां गई. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कानून केवल आम लोगों के लिए है न कि बीजेपी के नेताओं के लिए. तो वहीं पुलिस ने मंगलवार को कांति गामित को पूछताछ के लिए बुलाया और उन्होंने पूछताछ के बाद कहा कि मेरे बेटे की बेटी की सगाई थी जिसमें 1,500 से 2,000 लोगों का खाना रखा था, लेकिन व्हॉट्सएप पर लोगों को जानकारी मिली तो वे लोग आ गए. पूरा गांव आदिवासी इलाके में आता है और हम किसी को मना नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि हमारे से गलती हुई है.

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web