• Home
  • >
  • मतदान के बाद अब प्रत्याशी जीत का आंकलन लगाने में जुटे
  • Label

मतदान के बाद अब प्रत्याशी जीत का आंकलन लगाने में जुटे

CityWeb News
Friday, 19 April 2019 07:21 PM
Views 771

Share this on your social media network

सहारनपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सहारनपुर लोकसभा सीट का सकुशल संपन्न हो गया। सहारनपुर में 70.38 प्रतिशत मतदान होने के बाद सभी प्रत्याशी जीत का आंकलन लगाने में जुटे है आपको बता दें कि सहारनपुर लोकसभा सीट पर 1722580 मतदाता हैं और कुल मतदान 70.38 प्रतिशत हुआ, जिसके चलते अगर जीत के आकलन की बात करे तो कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद और बसपा प्रत्याशी हाजी फजलुर रहमान वोट काटने का आंकड़ा लगभग बराबर जाता है तो इस बात का फायदा सीधे-सीधे बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल को जाने की संभावना है लेकिन अगर सहारनपुर नगर विधानसभा को छोड़ दें तो बाकी 4 विधानसभाओं में हाजी फजलुर रहमान का दबदबा देखने को मिलता है उसके बाद तीसरे नंबर पर इमरान मसूद भी चुनाव में काफी लंबी फाईट में नजर आ रहे। हालांकि तीनों प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं और लगातार वोटों का आकलन कर रहे हैं इस बात का बता तो आने वाली 23 मई को ही पता चल पाएगा कि किस प्रत्याशी के हाथ में जीत और किस प्रत्याशी के हाथ में हार आती है फिलहाल अपनी अपनी जीत को लेकर सभी प्रत्याशी खुद को मजबूत बता रहे है।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web